प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- कुंडा, संवाददाता। हम, आप सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि भगवान राम ने पूरे देश का भ्रमण किया और अयोध्या से वन के लिए इसी रास्ते से गए। आज उसी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो रहा है। यह बातें बिहार विकासखंड के साहू की चरही में 16 करोड़ की लागत से बनने वाली कन्हैया नगर से साहू की चरही तक नौ किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की आधारशिला रखते हुए जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने कही। राजाभैया ने कहा कि मनई विधायक होय जात है तो लखनऊ दिल्ली के नीचे सांसै नहीं लेत। एक बाबागंज विधायक हैं जो पूरे समय जनता की सेवा में रहते हैं। राजाभैया ने कहा भगवान राम के इसी रास्ते से वन जाने के कारण जितना महत्व पूर्ण रास्ता यह है कोई दूसरा नहीं। राजा भैया ने खुले मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ का ...