गया, अप्रैल 30 -- हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ताओं की बैठक बांकेबाजार के डुमरावां मोड़ के पास पार्टी कार्यालय में बुधवार को की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी और उपाध्यक्ष एकराम खान उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की। जिला उपाध्यक्ष एकराम खान ने कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव में लग जाने को कहा। जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला उपाध्यक्ष एकराम खान, प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान, जिला संगठन सचिव रामस्नेही मांझी, राकेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...