पटना, अप्रैल 17 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर 2020 के विधानसभा चुनाव में वो साथ नहीं रहते तो नीतीश कुमार की सरकार नहीं बन पाती। सहनी ने कहा है कि अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी का डिप्टी सीएम होगा। मुकेश सहनी 2018 में पार्टी बनाने के बाद दोनों लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़े हैं और दोनों बार एक भी सीट नहीं निकाल सके। सहनी 2020 का विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ लड़े थे, जब महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के दौरान वो बाहर निकल गए थे और तेजस्वी पर पीठ में छुरा घोंपने तक का आरोप लगाया था। बिहार में इंडिया गठबंधन यानी महागठबंधन की विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक से पहले कई इंटरव्यू दे चुके मुकेश सहनी ने मीडिया से कहा है ...