नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बीती रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक कर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस सैन्य कार्रवाई पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ है और उनके हर कदम का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करती है। खरगे ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है, सब एकजुट होकर लड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और उसके शौर्य व पराक्रम पर हमें गर्व है। कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ है। खरगे ने कहा कि कार्य समिति की बैठक में पा...