रामगढ़, मार्च 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय तिलेश्वर साहू के शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्टी के अन्य सदस्यों ने स्वर्गीय तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा कि स्वर्गीय तिलेश्वर साहू राज्य के गरीब और वंचितों के मसीहा थे। कहा कि वे गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। आजसू के केंद्रीय सचिव ने कहा कि स्वर्गीय तिलेश्वर साहू के कार्यों के कारण लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिलता है। आज के दिन हम सभी ...