अररिया, अगस्त 31 -- सिकटी में पुलिस-पब्लिक मिटिंग में बेहतर पुलिसिंग पर हुई चर्चा अधिकारियों के अलावा जनप्रतिधि व ग्रामीण भी हुए शामिल सिकटी। एक संवाददाता पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से नवपदस्थापित सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व और बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम स्थानीय गणमान्य लोगों ने थानाध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद एक दूसरे से परिचय किया गया। थानाध्यक्ष ने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सिकटी भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है। राष्ट्र विरोधी गतिविधि पर नजर बनाए रखने की जिम्मेदारी बनती है। कहा कि आप की सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहेंगे। तत्पश्चात लोगों से सिकटी थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। मौके ...