पटना, मार्च 5 -- बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद बुधवार को डॉ. दिलीप जायसवाल ने विभिन्न महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महापुरुषों से सीखने की जरूरत है। वे सबसे पहले जेपी आवास पहुंचे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पटना हाईकोर्ट के समीप जाकर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे किदवईपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। बाद में वे इको पार्क के सामने भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान पटना जिला संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का ...