हरिद्वार, फरवरी 13 -- नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने गुरुवार को कांग्रेस के 15 और पांच निर्दलीय पार्षदों के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि हमारी लड़ाई चुनाव तक थी। अब हम सभी साथ चलकर शहर के विकास कार्यों का रोड मैप तैयार कर उस पर कार्य करने का प्रयास करेंगे। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सकारात्मक कार्यों में काग्रेस सहयोगी की भूमिका में रहेगी लेकिन मेयर को जनहित के कार्यों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने होंगे। निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने भाजपा के पार्षदों के साथ पहले ही बैठक कर ली थी। इसके बाद गुरुवार को मेयर ने बोर्ड बैठक से पहले कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में मेयर ने सबसे पहले 17 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक को ल...