पाकुड़, अक्टूबर 10 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को सीडीपीओ नीलू रानी, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, डिम्पल प्रियंका, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास के साथ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने आदि कर्म योगी की शपथ ली। सभी ने आदि कर्मयोगी अभियान से जुड़कर इस अभियान के मूल्यों एवं उद्धेश्य को पूरी निष्ठा से पालन करने, आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण एवं उनके कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ ली। साथ ही हम सब आदि कर्मयोगी बनेंगे। हम सब मिलकर अपने जिला को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगे। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत हम लोग अपने स्तर से अपने परिवार एवं आस-पास के महिलाओं को पूर्ण सम्मान देने का कार्य करेंगे। नशे से स्वयं एवं परिवार को दूर रखने का कार्य करेंगे। बाल विवाह नहीं होने देंग...