रुद्रपुर, जुलाई 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में योगगुरु बाबा रामदेव ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि कहा कि हम सब मिलकर उत्तराखंड को प्रगतिशील राज्य बनाएंगे। उन्होंने राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अध्यात्म हर रूप में समृद्ध बताया। कहा कि पूरे विश्व में उत्तराखंड ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने विकास के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हमेशा राज्य को सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त किया। बाबा रामदेव ने कहा कि आज एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के संकल्प की पूर्ति का यह उत्सव है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। कहा कि आज हमारा राज्य बहुत बड़े पड़ाव पर है और यह गर्व की बात है कि विश्व भर म...