अंबेडकर नगर, फरवरी 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाबा जय गुरुदेव के अनुयायी मांस के खिलाफ सड़क पर उतरे। सदगुरु उमाकांत की पहल पर नगर में प्रचार यात्रा निकाली। शाकाहारी और सदाचारी बनने की अपील करने के अपील वाली सतयुग आगमन प्रचार यात्रा नगर पहितीपुर रोड रतनपुर से शुरू हुई। यात्रा बाईपास चौराहा गौहन्ना से शुरू हुई और मालीपुर रोड होकर लोहा मंडी, फव्वारा तिराहा से नई सड़क होते हुए जलालपुर रोड के बाईपास चौराहा पहुंची। वहां से होते हुए को बसखारी रोड से बस स्टैंड होते हुए तहसील तिराहा, अयोध्या रोड होते हुए इल्तिफातगंज पर पहुंची और जिला अस्पताल में यात्रा का समापन हुआ, जहां सत्संग हुआ, जिसमें लोगों से शाकाहारी और सदाचारी रहते हुए नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की गई। प्रचार यात्रा में राममूर्ति यादव, कृपाशंकर वर्मा, प्रदीप वर्मा, राज नारायण शर्मा, दुर्...