बेगुसराय, नवम्बर 26 -- बेगूसराय/बछवाड़ा, हिटी। जिले के विभिन्न विद्यालयों में नशामुक्ति कार्यक्रम मनाया गया। स्कूली बच्चों की ओर से प्रभातफेरी निकालकर लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों की ओर से जो करेगा नशा उसकी होगी दुर्दशा, नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर- परिवार, हम सब का एक ही नारा-नशा मुक्त हो जीवन हमारा, नशे में चूर रहोगे-तो सबसे दूर रहोगे आदि नारे लगाये गये। बच्चे हाथ में नशामुक्ति से संबंधित नारे की तख्तियां लिये हुए थे। कई स्कूलों में भाषण व निबंध प्रतियोगिता करायी गयी। मटिहानी प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल चाक पुनर्वास की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी में छात्र प्रणव कुमार, प्रणय कुमार, खुशी कुमारी, अर्चना भारती नारे लगा रहे थे। मौके पर शिक्षक आनंद कुमार, राजेश कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद सिंह, पूनम कुमा...