लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- लखीमपुर। लखीमपुर में कबीरधाम आश्रम अलीगंज में सत्संग कार्यक्रम में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को पहुंचे। यहां गुजरात व कनाडा के भक्तों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। भागवत ने कहा कि हम सब एक समान पूर्वज के संतान हैं। हमारी माता भारत है। पंथ सम्प्रदाय के लिए विवाद ठीक नहीं है। उपासना ठीक से हो तो कोई विवाद नहीं। हमें भोग और स्वार्थ के पीछे नहीं भागना है। परिवार ही समाज की यूनिट है। व्यकि नहीं हमारे यहां परिवार इकाई है। भागवत ने कहा कि अपने, परिवार व राष्ट्र के लिए हमें काम करना है। घर परिवार व समाज के लिए कृतज्ञता का भाव रखना है। दुनिया को जीतकर नहीं, जोड़कर प्रभावित करना है। हमारे पूर्वजों ने किसी देश को नहीं जीता। कब्जा नहीं किया। न धर्म परिवर्तन कराया। पूरी दुनिया को हमने अ...