नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है।प्रियंका ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से दखल देने और लोगों को "गंदी धुंध" में सांस लेने से बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब सच में समय आ गया है कि हम सब अपनी पॉलिटिकल मजबूरियों को भूलकर एक साथ आएं और इसके बारे में कुछ करें। प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को टैग कर लिखा, "कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वायनाड से पहले और फिर बिहार के बछवारा से दिल्ली की हवा में वापस आना सच में चौंकाने वाला है। इस शहर को घेरने वाला प्रदूषण ऐसा...