नवादा, नवम्बर 8 -- नवादा। राजेश मंझवेकर बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण के ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत ने पूरे राज्य में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में 64.66 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है, जिसने पिछले कई दशकों के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। यह अभूतपूर्व उत्साह यह संकेत देता है कि बिहार की जनता अब अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति अत्यधिक जागरूक और प्रतिबद्ध है। इस रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी से प्रेरणा लेते हुए, नवादा जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अब मतदाता बेहतर मतदान की दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार दिख रहे हैं। नवादा के मतदाता भी इस राष्ट्रीय लहर में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर न केवल अपने जिले का मान बढ़ाना चाहते हैं, बल्कि एक मजबूत लोकतंत्र...