सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के पुराने इलाके में मोहल्ला बंगला में असगर रजा उर्फ औन सीतापुरी ने अपने हुसैनी अजादारों के साथ लखनऊ से आए आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास का जोरदार खैरमकदम किया। जनरल सेक्रेटरी रविवार को एक मजलिस में शामिल हुये। जिसे खिताब करते हुए उन्होंने मौला अली की जीवन शैली पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि हम सबको इमाम हुसैन के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए, तभी दुनिया भी संवरेगी और आखिरत भी संवरेगी। हर इंसान को सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए, क्योंकि सच कभी हारता नहीं है। इल्म की रोशनी सभी के लिए जरूरी है। जितनी तालीम बेहतर होगी, समाज उतना ही बेहतर होगा। आखिर में हजरत इमाम हुसैन पर यजीद के जुल्म और अत्याचार के बारे में उन्होंने बताया। जिसे सुनकर अजादारों की आंखें नम हो ग...