हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह के निर्देशानुसार भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट वैशाली द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जिले के सभी विद्यालय यूनिट में मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूकता रैली, पेंटिंग एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट एवं गाइड के सदस्य विद्यालयों, पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता संकल्प दिलाकर यह संदेश दिया कि 'हम सबका एक ही नारा, वोट देना है हमारा अधिकार। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ...