अहमदाबाद, अप्रैल 9 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में फिलहाल AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है, जहां पर बोलते हुए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम हर उस दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर रही है। अधिवेशन में अपनी दादी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जब मैं बहुत छोटा था तो मैंने अपनी दादी इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए। तो उन्होंने कहा था- राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है। मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है। मेरे न रहने पर दुनिया अगर मुझे भूल भी जाए तो मुझे मं...