प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। रेलवे में टीटीई रहे रानीमंडी निवासी सैय्यद गजनफर अब्बास 25 मई को अपने बेटे सरवर अब्बास और बेटी तथहीर फातिमा के साथ इराक व ईरान में जियारत के लिए घर से निकले तो परिजन ना केवल खुश थे बल्कि इसके लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया था। आज जब ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है तब परिजन बेचैन हैं। दिनरात दुआ कर रहे हैं कि वहां पर हालात ठीक हो जाएं और जियारत को गए परिवार के लोग सही सलामत लौट आएं। सैय्यद गजनफर अब्बास के छोटे भाई सैय्यद जफर अब्बास इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि युद्ध छिड़ने की वजह से हम सभी परेशान हो गए हैं। बड़े भाई इराक और ईरान में जियारत के लिए 25 मई को रवाना हुए थे। परिजन 29 मई को इराक से होते हुए जब ईरान के नजफ पहुंचे तब तक वे अपनी खैरियत से जुड़ी हर जानकारी साझा कर रहे...