जहानाबाद, अगस्त 18 -- विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में यहां से स्थानांतरित होकर दूसरे जिलों में जाने वाली एएनएम मुरारी पंचायत की सुमन कुमारी, झुनाठी पंचायत की रूबी कुमारी, नरगा पंचायत की शोनी कुमारी तथा कुसरे की प्रीति कुमारी को विदाई दी गई। वहीं पूर्णिया जिले से स्थानांतरित होकर आई एएनएम सुषमा प्रिया का सम्मान किया गया। आयोजन की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है। यहां से स्थानांतरित होकर गई सभी एएनएम स्थाई होकर गई है यह काफी खुशी की बात है। पहले करपी में ये एएनएम ...