देहरादून, अक्टूबर 10 -- देहरादून। वेल्हम बॉयज स्कूल में ईस्टर्न सेक्टर-71 वार विषय पर आयोजित मिलिट्री सेमिनार में अरुणाचल प्रदेश व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत बढ़ा है, युवाओं को समझना चाहिए कि असली आजादी उनके लिए क्या मायने रखती है और हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि यह देश हमें संभालकर रखना है। इस अवसर पर उन्होंने "हम लाए हैं तून से कश्ती निकाल कर" और "ए मेरे वतन के लोगों" जैसे देशभक्ति गीतों की पंक्तियां गुनगुनाकर छात्रों में जोश भरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...