नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी द्वारा लगातार कांग्रेस को सनातन विरोधी कहने के आरोपों पर जयराम रमेश ने कांग्रेस पार्टी का बचाव किया है। पीएम मोदी लगातार चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण को जानबूझकर अस्वीकार करने का आरोप लगा रहे हैं। अब इस पूरे प्रकरण पर पार्टी का बचाव करते हुए जयरमेश ने कहा कि वह कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक था। इसलिए हमने निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम राम के पुजारी हैं और बीजेपी के लोग राम के व्यापारी हैं। एएनआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर "धर्म का राजनीतिकरण" करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह धर्म और राजनीति को भी नीचे स्तर ला गया है। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे "राम क...