पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। बीसलपुर के बख्तावर लाल कंपोजिट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग किए जाने पर जोर दिया गया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के पदाधिकारियों ने उनकी स्मृति में आम का पौधा रोप कर संदेश दिया। कार्यक्रम में टीएससीटी के जिला संयोजक राज कुमार वर्मा ने कहा कि पांच वर्ष में 476 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दो सौ करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक सहयोग कराने वाली टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) विश्वसनीय संस्था बन चुकी है, जिसके बारे में शिक्षकों की धारणा यह है कि हम रहें ना रहें, टीएससीटी है ना। बीसलपुर नगर के बख्तावर लाल कम्पोजिट विद्यालय के दिवंगत शिक्षक फुरकान अली खां की स्मृति में उनके ही विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया। जिला संयोजक ने कहा कि कहा कि दिवंगत शिक्षक खां टीएससीटी के वैधानिक सदस्य थे। उनके दिवंगत होन...