अररिया, फरवरी 24 -- पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर चलाया जागरूकता अभियान बिहार पुलिस सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रैली सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें ओम शांति केंद्र की संयोजिका रुकमा दीदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जागरूकता रैली स्थानीय आदर्श थाना परिसर से निकलकर पटेल चौक,स्टेशन चौक,सदर रोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंच कर नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गई। इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार सहा ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के तहत लोगों को जागरुक किया गया। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए क...