नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा'र भारत आए हुए हैं। नई दिल्ली में उन्होंने अपने समझक्ष डॉ एस जयशंकर के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सा'र ने जोर देकर कहा कि कट्टरपंथी आतंकवाद इजरायल और भारत दोनों के लिए एक साझा चुनौती है। उन्होंने भारत को 'ग्लोबल सुपर पावर' बताते हुए कहा कि दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंध अब पहले से कहीं अधिक गहरे और मजबूत हो चुके हैं। ये संबंध रक्षा, नवाचार, आतंकवाद-रोधी प्रयासों और व्यापार जैसे विविध क्षेत्रों में फैले हुए हैं। एनडीटीवी से बात करते हुए सा'र ने भारत की मित्रता के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि दोनों देश रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम रक्षा, कृषि और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में प्रगति कर रहे ह...