नई दिल्ली, जुलाई 12 -- लाल सागर में हौथी विद्रोहियों के हमलों से बचने के लिए अब जहाजों ने एक नई रणनीति अपनानी शुरू कर दी है। अब कई वाणिज्यिक पोत अपनी ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (AIS) प्रोफाइल में यह बताना शुरू कर चुके हैं कि उनके चालक दल (क्रू) के सदस्य मुस्लिम हैं। कुछ जहाज यहां तक दावा कर रहे हैं कि उनके पास हथियारबंद गार्ड हैं या उनका इजरायल से कोई संबंध नहीं है। समुद्री निगरानी से जुड़ी संस्थाएं मरीन ट्रैफिक और एलएसईजी के मुताबिक, बीते हफ्ते कई जहाजों ने अपने AIS ट्रैकिंग सिस्टम में संदेश जोड़ना शुरू किया है जैसे कि All Muslim Crew on Board, No Ties to Israel, Chinese Crew and Management और Armed Guards Onboard। इन घोषणाओं का उद्देश्य हौथी विद्रोहियों की सूची से खुद को बाहर रखना है, जो पिछले कुछ महीनों से इजरायल से किसी भी प्रकार क...