रामगढ़, अप्रैल 9 -- दुलमी। अंचल अंतर्गत कुल्ही पंचायत के उरबा गांव के ग्रामीण इस बार वोट उसी को देंगे जो उनके गांव की खोई हुए पंजी टू वापस लाएगा। साथ ही ग्रामीणों के जमीन का ऑनलाइन रसीद कटवाएगा। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को ग्रामीण बैनर-पोस्टर के साथ सामूहिक रूप से प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने मूलभूत समस्या को रखते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से हमलोगों के रैयती भूमि का रजिस्टर टू अंचल से गायब है। इसी कारण ऑनलाइन रसीद नहीं निर्गत हो पा रहा है और ऑनलाइन रसीद के बगैर डोमिसाइल प्रमाण पत्र के साथ बाकी कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। जिससे हमारे बच्चे नामांकन और नौकरी में स्थानीयता का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। रजिस्टर टू खोजवाने और ऑनलाइन रसीद कटवाने के लिए हमलोगों ने कईबार प्रयास किया। हमलोग हर बार असफल ही रहे। इसके लिए हमलोगों ने रा...