विनोद मुसान। उत्तरकाशी, अगस्त 8 -- उत्तराखंड में उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के दो गांव हैं क्यार्क और भटवाड़ी। यह सड़क मार्ग से बामुश्किल 20 और 100 मीटर ऊपर हैं। लेकिन ऐसा लगता है प्रशासन की पहुंच से बहुत दूर हैं। इस दोनों गांवों में बने अधिकतर घरों में दरारें आ गई हैं। ये दरारें कुछ नई तो कुछ पुरानी हैं। जमीन धंस रही है और लोग सहमें व खतरे में जीने को मजबूर हैं। ब्लाक के 97 में से ऐसे 20 गांव आपदा में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।धंस रही इन गांवों की जमीन शासन-प्रशासन का पूरा ध्यान इस वक्त धराली पर हैं, लेकिन इन गांवों की ओर फिलहाल कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क मार्ग से कटे इन गांवों में आने वाले दिनों राशन-पानी का संकट खड़ा हो सकता है। बंद सड़कों के कारण बीमार बुजुर्ग गांवों में फंसे हैं। स्कूली बच्चों में भविष्य को लेकर संशय गहराया हुआ है। क्य...