नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट का कहना है कि रूस को छोड़कर भारत चाहे तो किसी से भी तेल खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का मकसद युद्ध खत्म करना है, भारत को सजा देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म कराना चाहते हैं। खास बात है कि अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राइट ने कहा, 'दुनिया में कई तेल निर्यात करने वाले हैं। भारत को रूस से तेल खरीदने की जरूरत नहीं है। भारत रूसी तेल इसलिए खरीदता है, क्योंकि वह सस्ता है। कोई भी रूसी तेल नहीं खरीदना चाहता, उन्हें इसे छूट पर ही बेचना पड़ेगा। भारत ने सस्ता तेल खरीदने का व्यापार किया है और दूसरा पहलू देखें तो, इसके जरिए ऐसे शख्स के पास पैसा जा रहा है, जो हर हफ्ते ...