नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना के पराक्रम की दुनिया मुरीद हो गई है। अब भारत के पुराने दोस्त माने जाने वाले इजरायल ने एक बार फिर भारतीय कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया है। भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके अलावा भारत ने अटैक के बारे में अमेरिका को भी जानकारी दी है। इजरायली राजदूत रुवेन अजर ने लिखा, 'भारत के आत्मरक्षा के अधिकारी का इजरायल समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि मासूमों के खिलाफ अपराधों के बाद छिपने का कोई रास्ता नहीं है।' खास बात है कि इजरायल पर भी 7 अक्तूबर 2023 में फिलिस्तीनी समूह हमास ने हमला किया था। उस दौरान भी एक फेस्टिवल पर हमला किया गया था, जिसमें कई आम नागरिकों को बंदी बना लिया गया था। इसके बाद से ही दोनों प...