देहरादून, अगस्त 10 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाने पर कहा कि हम भाजपा से डरे हुए हैं। हमारे लोगों को डराया जा रहा है। अगर हम नाम घोषित करते हैं तो भाजपा सीधे ऐसे लोगों को टारगेट करेगी। आपदा प्रभावित धराली से लौटे करन माहरा ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पंचायत चुनाव में जनता से साफ कर दिया है कि वह किसके साथ है। कांग्रेस के प्रत्याशी हर स्तर पर बड़ी संख्या में जीतकर आए हैं। इसलिए हमें अलग से कुछ बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भाजपा के पास संख्या बल नहीं है, इसलिए वह जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है। आपदा प्रभावित उत्तरकाशी जिले के निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने खेमे में लाने के लिए पूरी भाजपा पिछले तीन दिन से जुटी हुई...