लखीमपुरखीरी, जून 1 -- पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह भाजपा के साथ हैं, लेकिन पंचायत का चुनाव वह अलग लड़ेंगे। इससे उनके गठबंधन पर कोई फर्क नहीं आने वाला। वह जिसके साथ होते हैं, विधानसभा चुनाव वही जीतता है। राजभर शनिवार को निघासन में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले लखीमपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। ददाता। पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार की दोपहर में जिले में पहुंचे। उन्होंने मोहम्मदाबाद अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इसके बाद यहां योजनाओं की समीक्षा भी की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पंचायत चुनाव में उनके कार्यकर्ता दमखम से उतरेंगे और जीतेंगे भी। राजभर ने कहा कि अकेले लड़कर पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने 117 जिल...