भोपाल, अगस्त 6 -- मध्य प्रदेश की पूर्व मु्ख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हुई बादल फटने की घटना और इसके बाद मची तबाही पर गंभीर चिंता जताई है और केंद्र सरकार से हिमालयीन राज्यों में चल रही विकास परियोजनाओं को तुरंत रोकने की मांग की है। धराली में आई इस त्रासदी का मूल कारण उन्होंने बादल फटने की घटना को नहीं माना, बल्कि इसके लिए ऊपर पहाड़ पर बनी झील को जिम्मेदार बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कुल छह पोस्ट करते हुए उमा भारती ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी और खास तौर पर अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि हम भाजपा के लोग अपने समय पर हिमालय, गंगा और हमेशा पानी से भरपूर नदियों को नष्ट करने का पाप ना करें और भविष्य में होने वाली ऐसी किसी भी आशंका को रोक दें। इस विषय पर किए अपने प...