सुपौल, जुलाई 16 -- सुपौल। बिहार पेंशनर समाज जिला इकाई शाखा बरुआरी, जगतपुर, बरैल और परसरमा- परसौनी शाखा के सदस्यों ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते सरकार से कहा कि 'हम बुजुर्ग पेंशनरों के अधिकारों को भी देखिए न जनाब........ । सदस्यों ने कहा कि जब घर के बुजुर्ग ही परेशान हो जाए तो नए पीढ़ियों का क्या होगा? जी हां ! अपनी गंभीर समस्याओं के बाबत वह बताते हैं कि पेंशनर समाज के धरोहर हैं, समाज सेवा व देश की सेवा करना उनकी प्रवृति सी बन गई है। वर्तमान समय में जबकि समाज अपनी विचारधारा एवं सामाजिक मान्यताओं से विमुख हो रही है ,इसके बाबजूद ऐसे में मार्गदर्शन के रूप में पेंशनर अपनी भूमिका बढ़ चढ़कर निभा रहे हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस समाज में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता है। वह समाज अपने आप संस्कृति का एक उदाहरण बन जाता है । कहा कि हमने 'सर्वे भवं...