बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- हम बिहारशरीफ के विकास के लिए सदैव रहेंगे उपलब्ध : मनोज तांती जनसंपर्क अभियान में लोगों से मांगा आर्शीवाद फोटो : मनोज तांती : बिहारशरीफ में मंगलवार को जनसंपर्क करते प्रत्याशी मनोज तांती। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के विकास के लिए हम सदैव उपलब्ध रहेंगे। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आपसबके सहयोग व राय से नई इबादत लिखेंगे। प्रत्याशी मनोज तांती ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि आपके बीच का उम्मीदवार हूं। एक बार मौका दीजिए, बिहार के विकास के लिए अपना सर्वस्व लगा देंगे। उन्होंने चौखंडी पर, बनौलिया समेत अन्य मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से अपने समर्थन में सेव छाप पर वोट कर समर्थन देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार बिहारशरीफ विधानसभा की जनता अब बदलाव और विकास के लिए नए अध्याय की ओर बढ़...