रामपुर, सितम्बर 25 -- सपा नेता आजम खां के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर बुधवार को आजम ने विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कहा, हम बिकाऊ माल नहीं हैं, हमने यह साबित कर दिया है। हमारे पास चरित्र नाम की एक चीज है, जिसे हमने संभालकर रखा है। 23 माह जेल में बिताने के बाद जमानत पर लौटे आजम बुधवार दोपहर मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा-लोग हमारी इज्जत करते हैं, यह हमारे लिए काफी है। शायद हमारे चरित्र की वजह से ही लोग सम्मान देते हैं। बसपा के 9 अक्तूबर को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में भागीदारी के सवाल पर आजम ने तंज कियाजिनका कार्यक्रम है, उन्हें मुबारक। हम बिकाऊ माल नहीं हैं, इतने दिनों में यह साबित कर चुके हैं। टिकट को लेकर छलका दर्द मुरादाबाद के पूर्व सांसद के टिकट कटवाने के आरोप पर आजम ने कहा-हमारी इतनी हैसियत कहां कि किसी का टिकट कटवा दें।...