नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor and Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पड़ोसी देश पाकिस्तान सहम गया है और अब उसके सुर बदल गए हैं। दिन में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने युद्धविराम की गुहार लगाते हुए कहा था कि हम पीछे हटने को तैयार हैं। अब शाम होते-होते वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के संकेत दिए हैं। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इशाक डार ने कहा, "मैंने कम से कम 26 अलग-अलग देशों के प्रमुखों से बात की है। उन सभी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को मौजूदा तनाव को और आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम पूर्ण संयम बरतेंगे।" हालांकि, डार ने कहा कि उनके देश ने बीती रात भारत की एयरस्ट्राइक का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है और आगे अगर उनकी ओर से कोई और ...