अररिया, दिसम्बर 5 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड पलासी अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ सोहन्दर हाट की द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह सह गायत्री महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान -हम बदलेंगे युग बदलेगा,हम सुधरेंगे युग सुधरेगा । जयघोष होता रहा। संध्या कालीन कार्यक्रम में प्रोफेसर कृष्णा चौधरी ने कहा कि गायत्री का अर्थ सद्बुद्धि है और यज्ञ का अर्थ सत्कर्म है वहीं अनीस एवं रुबी बहन ने अपने युग संगीत गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला वादक गिरजानंद ने शमा बांध दिया। यह कार्यक्रम कल तक चलेगा जिसमें कल प्रात: नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार संपन्न होंगे एवं संध्या कालीन संगीत प्रवचन एवं दीप महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति होगा । इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा हो रहा है जिसमें धर्मनाथ झा, धर्मनाथ मंडल, राजू ...