पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।हम पार्टी की पलामू इकाई ने जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में धूमधाम से बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाई। उक्त मौके पर हम पार्टी के पदाधिकारियों ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सलतुआ में उनकी प्रतिमा पर फूल माला पहना कर वहां के ग्रामीण बच्चों के बीच किताब ,कॉपी, पेन ,पेंसिल ,कटर सहित पढ़ने की वस्तुओं को बांटा । इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण पर बल देना चाहिए क्योंकि शिक्षा के बदौलत हम अपनी सामाजिक, राजनैतिक,आर्थिक समृद्धि पा सकते है । इस मौके पर हम पार्टी के जिला सचिव भरत कुमार द्विवेदी,वारिस आलम, दिलीप तिवारी, मजहर शाह,मनोज पांडे समेत हम पार्टी के सभी कार्यकर्ता और वहां के ग्रामीण उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...