पलामू, अक्टूबर 30 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सदर अंचल कार्यालय में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं चौकीदार के साथ गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार हम पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने रेड़मा निवासी आशुतोष तिवारी के खिलाफ शहर थाना एवं एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। शहर थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए दस्तावेज फाड़ने एवं अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया गया है जबकि एससी एसटी थाना में चौकीदार के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी ने मोर्चा खोलते हुए आशुतोष तिवारी को झूठे मुकदमे में ...