जहानाबाद, मई 15 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। हम पार्टी का एक शिष्टमंडल के द्वारा प्रखंड के सुकना बिगहा का दौरा किया गया। जहां गाना बजाने के नाम पर दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट घटना दूसरे समाज के लोगों ने किया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। शिष्टमंडल के लोगों ने घटना की जानकारी ली और घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। हम के शिष्टमंडल में पार्टी महासचिव पंपी शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश डांगी, सुनील कुमार ,शंकर मांझी आदि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...