नई दिल्ली, मई 14 -- Boycott Turkey Azerbaijan Trend: भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच पाकिस्तान के सपोर्ट में आने के बाद देशभर में बायकॉट तुर्की और अजरबैजान ट्रेंड कर रहा है। भारतीय ने इन दोनों देशों में ट्रैवल के प्लान कैंसिल कर रहे हैं और यही वजह है एक सप्ताह में 60% बुकिंग कैंसिल होने के खबर है। हालांकि, इस ट्रेंड का सबसे अधिक अजरबैजान पर असर पड़ सकता है। बता दें कि भारत अजरबैजानी कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार है और अजरबैजान से भारत को होने वाले कुल निर्यात में कच्चे तेल का हिस्सा 98 प्रतिशत है। यही वजह है कि तुर्की प्रोडक्ट्स पर वॉलंटरी रेस्ट्रिक्शन लगाने की तुलना में अजरबैजान के साथ कारोबार का तत्काल बहिष्कार करना आसान हो सकता है। आइए जानते हैं किस तरह अजरबैजान भारत पर निर्भर है।ये सेक्टर होंगे प्रभावित बता दें कि देश भर के क...