इस्लामाबाद, नवम्बर 4 -- हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने तीन दशक के अंतराल के बाद परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने की अपनी योजना को सही ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन उन देशों में शामिल हैं जो परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। अब ट्रंप के दावे पर पाकिस्तान की ओर से सफाई आई है। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण दोबारा शुरू करने वाला पहला देश नहीं होगा। सीबीएस न्यूज से बातचीत में पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान पहला देश नहीं था जिसने परमाणु परीक्षण किए थे, और न ही वह पहला देश होगा जो उन्हें दोबारा शुरू करेगा।ट्रंप ने क्या कहा था रविवार को सीबीएस के लोकप्रिय कार्यक्रम 60 मिनट्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस, चीन,...