मेरठ, अक्टूबर 31 -- मेरठ में सेंट्रल मार्केट में ध्वस्त हुए कॉम्पलेक्स के 22 व्यापारियों ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बेमियादी धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने मलबे के ढेर के सामने सड़क पर टेंट लगा दिया और पूरे दिन परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठे रहे। इस दौरान पहुंचे एक भाजपा नेता को देखकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। कहा कि हमारी मेहनत तो मिट्टी में मिल गई है। हम लोगों पर भी अब बुलडोजर चला दो। यहां तक कहा कि अब कैसे परिवार चलाएंगे। धमकी दी कि पहले बच्चों को मारेंगे फिर खुद को मार लेंगे। हमें इंसाफ चाहिए। भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा को महिलाओं ने घेर लिया और आड़े हाथों लिया। महिलाओं ने कहा भाजपा ने हमें सड़क पर ला दिया है। कोई जनप्रतिनिधि हमारे पास नहीं आया। इमारत को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया गया। हमने 10 साल तक लड़ाई लड...