पटना, नवम्बर 20 -- RK Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व आईएएस राज कुमार सिंह(RK Singh) ने का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व नौकरशाह ने गाली गलौज के साथ अपने विरोधियों को नंगा कर देने की चेतावनी दी है। आर के सिंह बीजेपी के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री थे। लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह के कारण उनकी हार हो गई। हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले दोनों के बीच पैचअप हो गया। पिछले दिनों ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में बीजेपी ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया। उसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। आर के सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने विरोधियों को गाली के लहजे में चेतावनी दे रहे हैं। वे करते हैं कि हम परअंगुली उठाएगा तो दोनों आंख में अंगुली घुसेड़ देंगे। हम शुरू से ही बहुत ...