गढ़वा, अप्रैल 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बीएनटी संतमेरी स्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण जागरुकता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम पर्यावरण का संरक्षण कर ही जीवन बचा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान मदर टेरेसा हाउस की अध्यक्षता में हुई। प्रार्थना सभा में नौवीं कक्षा का छात्र मोहम्मद समीर आलम के कहा कि पृथ्वी दिवस पहली बार सन 1970 में एक छोटे से पर्यावरण आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था। बाद में यह वैश्विक स्वरूप ले लिया। लाखों लोगों को पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किए गए। विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे...