गोपालगंज, जून 25 -- मांझा के प्रखंड अध्यक्ष बनाए गए अनिल कुमार महतो हेमंत को बनाया गया हम पार्टी का जिला सचिव गोपालगंज। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की है। पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा एवं प्रधान महासचिव रितेश कुमार सिंह ने बताया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद लाल बाबू एवं सौरभ सिंह वीशू,बरौली विधानसभा क्षेत्र में सत्येंद्र सिंह एवं टुनटुन सिंह, गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में अजीत कुमार शर्मा एवं राजू प्रजापति,कुचाय...