बेगुसराय, जुलाई 2 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी हम नेता सह बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास हत्याकांड में पुलिस को अब तक सबसे बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे अभियुक्तों में से एक फुलमलिक गांव निवासी भूपेंद्र यादव के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम था। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जिला आसूचना इकाई व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा के गुरुग्राम से गौरव को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि विगत 24 मई को हथियारबंद बदमाशों ने मामूली विवाद में गोलीबारी करते हुए सरेआम घर के सामने से हम नेता सह बीस सूत्री सदस्य संदलपुर गांव निवासी राकेश कुमार का अपहरण कर लिया था और प...