जहानाबाद, जून 29 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। हम के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने रविवार को शहर में आयोजित एक समारोह में टोला सेवकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले तबके के लोगो के अधिकार, सम्मान और हक हकूक के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। जिले के हर वर्ग के लोगो को जब भी जरूरत होगी वह मुझे अपने करीब पाएगा। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के 130 टोला सेवकों को हम नेता चुन्नू शर्मा के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की तरफ से हम उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपने दावेदारी पेश कर दी है और इस दावेदारी के जरूरी होने को वह साबित करके दिखाएंगे। समारोह को संबोधित करने वालों में हम नेता मनीष कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, डब्लू शर्मा, सत्येंद्र मांझी सुरेंद्र मांझी, सुरेश चौधरी, सुरे...