मोतिहारी, जून 1 -- पताही (निज संवाददाता) हम नेता नइखी हमहू बिहार के एक बैल गाड़ी चलावे वाला के पोता हई.. हम वोट नइखे मांगे आइल हम रउआ सबन के और बिहार के बदलाव करें के संकल्प दिलावे आइल बानी... संकल्प करी की इस बार दीवाली और छठ अंतिम ग़रीबी में हो पर इसके बाद की नहीं.. उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पताही प्रखंड के रुपनी चौक स्थित कैमब्रिज वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने जनता से पूछा की लालू का जंगल राज चाहिए या बिहार का वर्तमान भ्रस्ट राज चाहिए या मोदी जी के पांच किलो अनाज चाही। प्रशांत किशोर के आने के पूर्व कार्यक्रम को जन सुराज के कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया। वहीं जन सुराज के नेता ई संजय सिंह ने अपने नेता को फूल माला, अंग वस्त्र व प्रतिक चन्हि भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में ...